<no title>झूटी अफवाहों से बच के रहे
लता मंगेशकर की मौत की उड़ा दी अफ़वाह ;खुशी की बात है अब उनकी हालत में सुधार है  पांच दिनो सेब्रीच कैंडी अस्पताल में अड्मिट है अब पहले से बेहतर तबीयत है
"बचपन " की बधाईयाँ
मुस्कुराये जा ओ लड़कपन  खोंना ना ये बचपन  हम भी तुम्हे देख के  वो दिन याद करते है . ना चिंता ना फिकर  खेलते अटर -सटर थे सबसे बड़े राजा  ख़ुद ढोल ख़ुद ही बाजा . दौड़ते हो जैसे धावक  सबसे गजब खिलाड़ी  चार दोस्तों की टोली  जब सजती थी सवारी . गरीबी और अमीरी का  ना इनको मोल भाव  ना जाति पात जाने  सबको गले ल…
भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ किए जा रहे भेदभाव-पूर्ण आचरण की पोल खोलेगी कांग्रेस पार्टी : शोभा ओझा 
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए फसलों के नुकसान के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए उसे कोई सहायता नहीं दिये जाने और इस गंभीर मामले में भाजपा सांसदों …
एक दिया
दीपों के उजियारे में  खूब मनाई दीवाली  दीप तले अंधियारे सी  आस पास की परछाईं . पास उनके ना दिया तेल  बाती भी थी ना बनाई  घऱ के नन्हे चिराग भी  रोनी सूरत थी बनाई . मोहल्ले का मिठाई वाला बोला  आजा तुझे खिलाऊ मिठाई  मिठाई नही बस एक दीपक  का उपकार  दीवाली का सपना अपनी माँ का करना है साकार  .