सेना भर्ती में दौड़े 24000 युवा... पास हुए मात्र 409

 


अयोध्या। डोगरा रेजीमेंट अल के ग्राउंड पर चल रही प्रदेशिक सेना भर्ती मंगलवार को प्रदेश के 24000 युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमें 409 पास हुए 153 इन्फेंट्री के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार सूबेदार मेजर राजेश कुमार मेजर एस के घुले कैप्टन शीश पगार की निगरानी में 4 4:00 से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया हवलदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि 82 पदों पर भर्ती हो रही है 24000 युवाओं ने दौड़ लगाई है जिसमें 409 सफल रहे सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी मेडिकल कराए जाएंगे भर्ती प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी ।